YDMS चर्चा समूह

सोमवार, 1 दिसंबर 2014

मंत्री साध्वी निरंजन का खेद व स्पष्टीकरण

*संसद दर्पण 
मंत्री साध्वी निरंजन का खेद व स्पष्टीकरण 
युदस 2.12 न.दि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित वक्तव्य के बाद भाजपा नेताओं को सीख़ देते हुए कहा कि जब हम अच्छा काम कर रहे हैं तो हमें इस तरह के विवादित वक्तव्यों से बचना चाहिए। 
वहीं साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने वक्तव्य पर लोकसभा में खेद प्रकट करने के साथ स्पष्ट किया कि जनसभा में कथन मतदाताओं को 'रामज़ादों' और 'हरामज़ादों' में से चुनाव करना होगा, का आशय था कि भारत में सभी लोग राम की संतान हैं और अन्य धर्मों के लोग धर्मान्तरित, में से चुनाव करना 
उत्तिष्ठत अर्जुन, उत्तिष्ठत जाग्रत !! 
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे, 
तब पायें - नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प- युगदर्पण मीडिया समूह YDMS. 
हिंदी साप्ताहिक राष्ट्रीय समाचार पत्र, 2001 से पंजी सं RNI DelHin11786/2001(सोशल मीडिया में विविध विषयों के 30 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों में एक वैश्विक पहचान है। 
आपकी सहमति के, शेयर के सभी आँकलन तोड़ -ये पहुंचें 125 करोड़
इतिहास को सही दृष्टी से परखें। राष्ट्र का गौरव जगाएं, भूलें सुधारें।
आइये, आप ओर हम मिलकर इस दिशा में आगे बढेंगे, देश बड़ेगा । तिलक YDMS
जो शर्मनिरपेक्ष, अपने दोहरे चरित्र व कृत्य से- देश धर्म संस्कृति के शत्रु;
राष्ट्रद्रोह व अपराध का संवर्धन, पोषण करते। उनसे ये देश बचाना होगा। तिलक

कोई टिप्पणी नहीं: